अपराधों को रोकने के लिए पुलिस कमिश्नर ने कसे पेंच, कहा- अपराधियों के खिलाफ करें कड़ी कार्रवाई

पुलिस सर्किल आलमबाग में की समीक्षा बैठक, लंबित विवेचनाओं के निस्तारण के दिए निर्देश

4पीएम न्यूज नेटवर्क. लखनऊ। पुलिस कमिश्नर लखनऊ डीके ठाकुर ने आज लखनऊ कमिश्नरेट के सर्किल आलमबाग पर अर्दली रूम का निरीक्षण किया, जिसमें लंबित विवेचनाओं को शीघ्र निस्तारण करने का अल्टीमेटम दिया। अर्दली रूम के निरीक्षण के दौरान उन्होंने समाधान रजिस्टर समेत आवश्यक दस्तावेजों को खंगाला। पुलिस कमिश्नर लखनऊ ने थाने के आसपास साफ-सफाई को परखा तथा सफाई दुरुस्त करने का अल्टीमेटम भी दिया। इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने थाना आलमबाग व थाना मानकनगर में पंजीकृत अभियोगों में विवेचकों द्वारा की जा रही लंबित विवेचनाओं की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर मंथन किया। अपने अधीनस्थों व मातहतों को जिम्मेदारी से कार्य करने के लिए दिशा-निर्देश दिए। साथ ही लंबित विवेचनाओं के निस्तारण के निर्देश भी दिए। इस मौके पर पुलिस कमिश्नर ने कहा कि थानों पर प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों की जांच समय से की जाए। साथ ही हर मामलों का त्वरित निस्तारण किया जाए। अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। इसके अलावा ठंड के मौसम में चोरी, नकबजनी की घटनाओं को रोकने के लिए गश्त बढ़ाने पर जोर दिया। साथ ही शहर के सभी इलाकों में दो पहिया, चार पहिया पीआरवी वाहनों का रूट नए तरीके से निर्धारित कर इन अपराधों की रोकथाम के लिए दिशा-निर्देश जारी किए। इस दौरान डीके ठाकुर के साथ अपर पुलिस उपायुक्त मध्य व सहायक पुलिस आयुक्त आलमबाग भी मौजूद रहें।

एलडीए की धोखाधड़ी आयी सामने गलत तरीके से बेच रहा है बिजली

सनराइज अपार्टमेंट मानसरोवर योजना कानपुर
सरचार्ज का भार एलडीए वसूल रहा आवंटियों से
लाख बकाया होने पर भी लेसा नहीं कर रहा कार्रवाई

4पीएम न्यूज नेटवर्क. लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) का एक और भ्रष्टïाचार सामने आया है। एलडीए सनराइज अपार्टमेंट मानसरोवर योजना कानपुर के अपने आवंटियों को बीते पांच साल से गलत तरीके से बिजली बेच रहा है जबकि यह मानकों के अनुरूप नहीं है। यही नहीं, एलडीए सात रुपए प्रति यूनिट बिजली के साथ अलग-अलग फ्लैट के एरिया के हिसाब से फिक्स चार्ज वसूल रही है। इस संबंध में लखनऊ जनकल्याण महासमिति के अध्यक्ष उमाशंकर दुबे ने ऊर्जामंत्री और मुख्यमंत्री के साथ एलडीए वीसी को ट्ïवीट कर शिकायत की है। जानकारी के अनुसार एलडीए सनराइज अपार्टमेंट मानसरोवर योजना कानपुर के अपने आवंटियों को बिजली बेच रहा है जबकि सभी के फ्लैट में अलग से 5 किलोवाट का बिजली कनेक्शन लगना था। इतना ही नहीं, लगभग 7 रुपए प्रति यूनिट बिजली का आवंटियों को चार्ज देना पड़ रहा है। साथ ही अलग-अलग फ्लैट के एरिया के हिसाब से फिक्स चार्ज लिया जा रहा। खास देने वाली बात यह है कि सभी आवंटियों से सचिव लखनऊ विकास प्राधिकरण के नाम बिजली बिल जमा कराया जा रहा है। जबकि अपार्टमेंट का लगभग 65 लाख रुपए बिजली का बकाया बिल भी जमा नहीं किया जा रहा है। लेसा ने बिल न जमा करने के कारण पिछले महीने 1 लाख 6 हजार से अधिक सरचार्ज लगाया है उसका भी भार आवंटियों पर पड़ रहा है जबकि आवंटी समय से पैसे जमा कर चुके है। ऐसे में यदि देखा जाय तो आवंटियों पर बिजली बकाया को लेकर प्रतिमाह लाखों रुपए सरचार्ज देना पड़ रहा है। लखनऊ जनकल्याण महासमिति के अध्यक्ष उमाशंकर दुबे ने कहा कि एलडीए न सिर्फ अनाधिकृत तरीके से बिजली बेचने का काम कर रही है बल्कि अपने आवंटियों से अनाधिकृत तरीके से मोटी रकम लेकर बिजली बेचने का काम कर रही है और लगभग 65 लाख रुपए विभाग का बकाया है। कभी भी सैकड़ों आवंटियों की लाइट कट सकती है।
उच्चाधिकारियों को मामले में संज्ञान लेना चाहिए
उमाशंकर दुबे ने कहा एलडीए एक तो आवंटियों को अनाधिकृत बिजली बेचने का काम कर रहा है। वहीं नियमित विरुद्ध निर्धारित मूल्य से ज्यादा यूनिट का शुल्क लिया जा रहा और उसमें भी स्थिति अब और खराब होने वाली है कि 65 लाख से अधिक लेसा का बकाया है। वही समय से पैसे देने के बावजूद लाखों रुपए लेसा को सरचार्ज देना पड़ रहा है। एलडीए एक तरह आवंटियों के साथ धोखा कर रहा है। वहीं एक सरकारी विभाग होते हुए दूसरे सरकारी विभाग लेसा के साथ भी धोखा कर रहा है और अनाधिकृत तरीके से बिजली बेचने का कार्य कर रहा है। वही लेसा की कार्यशैली भी समझ से परे है कि जहां 5 से 10 हजार बकाया होने पर बिजली काट दी जाती है वहीं 65 लाख बकाया होने पर बिजली क्यूं नहीं काटी जा रही है। दुबे ने कहा पिछले 5 साल से अधिक समय से एलडीए का यह खेल चल रहा है। इस पर सरकार के उच्चाधिकारियों को संज्ञान लेना चाहिए।

लखनऊ के पॉलीटेक्निक संस्थानों में ऑफलाइन पढ़ाई को हरी झंडी

4पीएम न्यूज नेटवर्क. लखनऊ। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से पॉलीटेक्निक की प्रवेश प्रक्रिया समाप्त होने के साथ ही अब नए सत्र के संचालन को लेकर मंथन शुरू हो गया है। अब ऑनलाइन पढ़ाई के साथ ही अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ने ऑफलाइन पढ़ाई के लिए हरी झंडी दे दी है। लखनऊ पॉलीटेक्निक के प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह ने बताया कि सुरक्षा संसाधनों के साथ विद्यार्थियों को बुलाया जा रहा है। हीवेट पॉलीटेक्निक के प्रधानाचार्य डॉ. यूसी वाजपेयी ने बताया कि दोनों ही तरीके से पढ़ाई की सुविधा होगी। विद्यार्थी व अभिभावक को तय करना है। मोहान रोड स्थित गोविंद बल्लभ पंत राजकीय पॉलीटेक्निक में भी ऑनलाइन पढ़ाई के साथ ऑफलाइन पढ़ाई की तैयारी चल रही है। प्रधानाचार्य केके श्रीवास्तव ने बताया कि सुरक्षा सर्वोपरि है जिसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button