तेजी से पैर पसार रहा कोरोना, रोज की तुलना में आज फिर बढ़े मामले

Corona spreading rapidly, cases increased again today compared to daily

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

लखनऊ। देश में एक बार फिर से कोरोना तेजी से पैर पसारता जा रहा है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में संक्रमण की तेज रफ्तार ने देशभर के लोगों की चिंता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी गुरुवार के आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 2380 मामले सामने आए हैं जो कि कल की तुलना में 313 अधिक है। इस दौरान 56 लोगों की मौत भी हुई। हालांकि, 1231 लोग डिस्चार्ज भी हुए। देश में सक्रिय मरीज की संख्या भी बढ़कर13,433 हो गई जो कि चिंता का विषय है। महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 5,22,062 लोगों की मौत हुई है। वहीं इस दौरान कुल 4,25,14,479 लोग स्वस्थ भी हुए।

कुल मामले: 4,30,49,974 सक्रिय मामले: 13,433 कुल रिकवरी: 4,25,14,479 कुल मौतें: 5,22,062

कुल वैक्सीनेशन: 1,87,07,08,111

तीन महीने बाद आर-वैल्यू 1 से ऊपर देश में कोरोना की आर वैल्यू पिछले तीन महीने में पहली बार एक से ऊपर रही। जानकारी के मुताबिक यह संक्रमण को लेकर बढ़ते हुए खतरे का संकेत है। बता दें कि आर वैल्यू संक्रमण प्रसार दर होती है। यह दर्शाती है कि संक्रमण कितनी तेजी से फैल रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button