सत्ता के बल पर जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में भाजपा ने की धांधली : संजय सिंह

  • योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा- यह चुनाव अपहृत कर लिया गया

लखनऊ। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव योगी सरकार द्वारा अपहृत कर लिया गया है। सत्ता के बल पर जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में भाजपा ने धांधली की है। उन्होंने कहा, हमारी पार्टी के जिला पंचायत सदस्य कहां जाएंगे, किस पार्टी को मत देंगे, इसकी मैं कोई गारंटी नहीं ले सकता। बुलंदशहर में हमारी पार्टी के तीन सदस्यों पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया और दबाव बनाया। उन्होंने कहा इतिहास में पहली बार 25 जिलों में निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष चुने गए। आज तक उत्तर प्रदेश में ऐसा नहीं हुआ। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को मार-मार कर भगा दिया जा रहा है। संजय सिंह ने बताया कि आठ जुलाई से आठ अगस्त तक पूरे उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी का सदस्यता अभियान शुरू हो रहा है। इसमें 403 विधानसभा क्षेत्रों में एक करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य हमने रखा है। संजय सिंह की उपस्थिति में भाजपा की मनरेगा सेल की अध्यक्ष और भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी की सदस्य एवं इलाहाबाद उच्च न्यायालय की वरिष्ठ अधिवक्ता सुष्मिता राघव अपने समर्थकों के साथ पार्टी में शामिल हुईं।

राज्यसभा में उठेगा इलाहाबाद विवि में छात्रसंघ बहाली का मुद्ïदा

आप नेता व यूपी प्रभारी संजय सिंह इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रसंघ बहाली का मुद्दा सदन में उठाएंगे। विवि में संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले 345 दिनों से जारी आंदोलन में शामिल होकर उन्होंने छात्रसंघ बहाली को अपना समर्थन दिया और छात्रों का आश्वास्त किया कि इस संघर्ष में पूरी तरह से उनके साथ हैं। छात्रसंघ भवन के सामने जारी आंदोलन में शामिल होने पहुंचे सांसद संजय सिंह ने कहा छात्रसंघ संविधान से प्रदत्त छात्रों का संवैधानिक अधिकार है। इसे कोई भी प्रशासन या शासन नहीं छीन सकता। उन्होंने आश्वासन दिया कि वह इस तरह के अहिंसावादी आंदोलनों के साथ हमेशा खड़े हैं और जैसे ही सदन चलेगा, छात्रसंघ बहाली का मुद्दा उठाएंगे।

यूपी में बेरोजगारों-किसानों के लिए संघर्ष करने का एलान

आम आदमी पार्टी छात्र सभा की राज्यव्यापी रोजगार गारंटी पदयात्रा आरंभ हो गई है। 10 दिन में अलग-अलग इलाकों से होकर यह पदयात्रा लखनऊ पहुंचेगी। राज्यसभा सदस्य संजय सिंह व आम आदमी पार्टी उत्तरप्रदेश की महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष नीलम यादव ने इस पदयात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दस दिवसीय रोजगार गारंटी पदयात्रा का शुभारंभ संजय सिंह ने कंपनी बाग में आजाद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। इस ऐतिहासिक पदयात्रा में सैकड़ों छात्र और बेरोजगार युवक शामिल हैं। पदयात्रा में शामिल नीलम यादव ने बताया कि इस यात्रा के दौरान व्यवस्था परिवर्तन और रोजगार की गारंटी की अलख जगाई जाएगी। क्योंकि आजादी के 70 साल गुजर जाने के बाद भी बिना कारण ही प्रदेश के लाखों युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं। ऐसे में आम आदमी पार्टी युवाओं, किसानों, बेरोजगारों, बुनकरों के हित के लिए हमेशा संघर्ष करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button