आजम की तरह इरफान पर भी कानूनी शिकंजा कसा

सभी मुकदमों को खोलने की तैयारी, इरफान का मकान कुर्क होगा

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। अखिलेश यादव के नजदीकी सपा के फरार विधायक इरफान सोलंकी पर आजम खां की तरह पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। फरार चल रहे नेता के खिलाफ मेडिकल कॉलेज कांड के दौरान स्वरूप नगर थाने में दर्ज सभी मुकदमों की फाइल दोबारा खोलने की तैयारी है। ऐसे में ये माना जा रहा है कि इरफान के खिलाफ भी कानूनी घेराबंदी आजम खां की तरह होगी।
अफसरों का एक पैनल इरफान के खिलाफ मेडिकल कॉलेज कांड में दर्ज 4 मुकदमों की समीक्षा कर रहा है। अफसरों की माने तो इन चारों मुकदमे में साक्ष्य थे। मगर सत्ता के रसूख के चलते विधायक को क्लीन चिट दी गई। इन केस में फाइनल रिपोर्ट लगा दी गई थी। मौजूदा समय में कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट से विधायक इरफान सोलंकी पर पड़ोसी महिला का घर फूंकने का आरोप है। पूर्व विधायक और उनके भाई रिजवान के खिलाफ जाजमऊ थाने में एफआईआर दर्ज है। इसके बाद से दोनों भाई फरार चल रहे हैं। अब ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने शनिवार को इरफान सोलंकी के खिलाफ स्वरूप नगर थाने में दर्ज सभी मुकदमों की फाइल तलब की है। पुलिस अफसरों की माने तो 2014 में मेडिकल कॉलेज कांड में दर्ज सभी मुकदमों में विधायक के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य होने के बाद भी सत्ता के रसूख के चलते मामले में एफआर लगाकर विधायक को क्लीनचिट दे दी गई थी। लेकिन अब उन सभी मुकदमों को दोबारा खोलने की तैयारी की जा रही है। अफसरों का पैनल स्वरूप नगर में इरफान सोलंकी के खिलाफ दर्ज 4 मुकदमा की समीक्षा कर रहा है। एक मुकदमा दर्ज होने के बाद स्पंज कर दिया गया था। जबकि 3 में जांच के बाद फाइनल रिपोर्ट लगा दी गई थी। ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने कहा कि सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान के खिलाफ एफआईआर दर्ज है। इसके बाद से विधायक और उनका भाई फरार चल रहा है। मामले में कोर्ट ने दोनों के खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी कर दिया है। इसके बाद भी दोनों हाजिर नहीं हो रहे हैं।

Related Articles

Back to top button