15-18 साल के बच्चों को कोविड वैक्सीन की डोज़, सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया सिविल अस्पताल का दौरा

Kovid vaccine dose to 15-18 year olds, CM Yogi Adityanath visited Civil Hospital

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

लखनऊ। लखनऊ के सिविल अस्पताल का निरीक्षण करने सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे। किशोरों के वैक्सीनेशन पर डॉक्टरों से बात की। फ्रंट लाइन वर्कर्स का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा, ‘प्रदेश में 15-18 साल के लोगों की संख्या 1 करोड़ 40 लाख है। उन्हें कोवैक्सीन दी जाएगी। वैक्सीनेशन के लिए यूपी में 2 हजार 150 केंद्र बनाए गए हैं। लखनऊ में 39 केंद्र हैं। जहां 15-18 साल के लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा रही है।

सीएम योगी ने कहा, ‘थर्ड वेव की आशंका है। ओमिक्रॉन तीव्र वैरिएंट है, लेकिन सेकेंड वेव की तुलना में यह बहुत हल्का है। आमिक्रॉन से घबराने की जरूरत नही है। सेकेंड वेव में हमने महसूस किया था कि लोग बीमार होते थे, उन्हें रिकवर होने में 15 से 20 दिन लग जाते थे, लेकिन ओमिक्रॉन में ऐसा नहीं है। हमारे पास पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन है। हम 4 लाख टेस्ट करने की क्षमता रखते हैं। यूपी में अबतक ओमिक्रॉन के केवल 8 मामले आए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button