सीएम योगी के खिलाफ चुनावी ताल ठोकेंगे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर, गोरखपुर सदर सीट से बनें प्रत्याशी

Bhim Army Chief Chandrashekhar will strike election against CM Yogi, candidate from Gorakhpur Sadar seat

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

लखनऊ। यूपी चुनाव में भीम आर्मी के संस्थापक और आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद सीएम योगी आदित्यनाथ के चुनावी मैदान में ताल ठोकते नजर आएंगे। चंद्रशेखर आजाद ने ऐलान किया है कि वह गोरखपुर सदर सीट से सीएम योगी के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि इससे पहले भीम आर्मी चीफ ने 18 जनवरी को यूपी की 33 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया था।

आजाद समाज पार्टी ने गोरखपुर सदर सीट (322) से चंद्रशेखर आजाद को अपना उम्मीदवार बनाया है। पार्टी के इस फैसले पर भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘बहुत-बहुत आभार साधुवाद। पिछले 5 साल भी लड़ा हूं और अब भी लड़ूंगा। जय भीम, जय मंडल. बहुजन हिताय, बहुजन सुखाय।’

बता दें कि इस सीट से भाजपा ने सीएम योगी आदित्यनाथ को अपना उम्मीदवार बनाया है। अयोध्या और मथुरा की चर्चाओं के बीच बीते दिनों ही भाजपा ने सीएम योगी के गोरखपुर सदर सीट से लड़ने का ऐलान किया था। अब देखने वाली बात होगी कि इस सीट पर कांग्रेस, सपा और बसपा किसे टिकट देती है।

 

Related Articles

Back to top button