बिग बॉस OTT विनर दिव्या अग्रवाल बोली- वो लोगों की आवाज़ को दबाने की कोशिश करती हैं

सुष्मिता मिश्रा 

एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल ने ‘बिग बॉस ओटीटी का खिताब जीत लिया है। दिव्या ने कहा शुरुआत में होस्ट करण जौहर को लेकर थोड़ी खटास थी। मुझे लगता था कि वो थोड़े बायस्ड हैं लेकिन जैसे-जैसे वक्त बीतता गया हमारा रिश्ता सुधर गया। मैंने भी समझा कि उन पर इतने बड़े शो को होस्ट करने की ज़िम्मेदारी है, उन्होंने भी मुझे समझा। वो मेरे इमोशंस को समझने लगे। धीरे-धीरे हम दोनों में समझदारी आई और अब हम दोनों के बीच सब कुछ बेहतर हैं।

दिव्या ने ट्रॉफी के साथ ही 25 लाख की राशि भी अपने नाम की। वहीं निशांत भट्ट शो के पहले रनर अप और शमिता शेट्टी सेकेण्ड रनर अप रहीं। दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान, दिव्या ने बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि जीतने वाले को 25 लाख रुपये भी मिलेंगे। बातचीत के दौरान, उन्होंने शमिता शेट्टी की पर्सनालिटी पर भी अपना ओपिनियन रखा।

आइये जानते हैं दिव्या ने क्या कहा जब शो में एंट्री ली थी तब ही सोच लिया था कि जीतकर ही बाहर आउंगी। मुझे यकीन था कि मैं ये सफर तय कर लूंगी। घर के अंदर जब-जब लड़ाई होती थी, मुझे नॉमिनेट किया जाता था, तब-तब मैं खुद से पूछती कि आख़िरकार मेरे साथ ऐसा क्यों हो रहा है। पूरे शो में मैं सिर्फ दो गाने गुनगुनाती थी – ‘कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम हैं कहना’ और ‘हँसते-हँसते कट जाएं रस्ते’। ये दोनों गाने मुझे बहुत प्रोत्साहित करते थे। मैं अपने आप को भरोसा दिलाती कि जो हो रहा है वो मेरे अच्छे के लिए हो रहा है और वही हुआ भी। शो की ट्रॉफी आखिरकार मेरे नाम हुई।

इस बात से इंकार नहीं करूंगी कि शमिता शेट्टी को मैं अपना कॉम्पिटिटर मानती थी। शो के दौरान एक वक्त ऐसा आ गया था कि मैं अपने ऊपर ही डाउट करने लग गई थी जो कि मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। उनकी वजह से मेरा कॉन्फिडेंस घटता जा रहा था। सच कहूं तो वो बहुत डोमिनेटिंग हैं। वो लोगों की आवाज को दबाने की कोशिश करती हैं। शुरुआत में मेरे साथ भी उन्होंने ऐसा ही किया। वो राकेश (बापट) के साथ भी यही करना चाहती थी, उनकी पर्सनालिटी बदलना चाहती थी। मैंने शुरुआत में ही उन्हें अच्छी तरह से पहचान लिया था। साथ ही यदि कोई उनके हिसाब से ना चले तो झगड़ा करना शुरू कर देती थी। यही वजह से मैं उनसे थोड़ा दूर रहने की कोशिश करती थी। मेरे लिए हर कोई कॉम्पिटिटर था और मैं ईमानदारी से गेम में रहना चाहती थी जो कि शमिता को वो पसंद नहीं आता। इसीलिए वो चिढ़ जाती और लड़ाई शुरू कर देती। शमिता एक इनसिक्योर इंसान हैं, वो झगड़ा करने के बहाने ढूंढ़ती थी और आखिर में वही गलत साबित हो जाती।

बिग बॉस 15′ में जाने के बारे में फ़िलहाल कोई आइडिया नहीं है लेकिन यदि मेकर्स एप्रोच करते हैं तो ख़ुशी-ख़ुशी इसके लिए हामी भर दूंगी। वो शो बहुत बड़े लेवल पर है और उसकी तैयारी बहुत करनी पड़ेगी। 

Related Articles

Back to top button