हरदोई में सीएम योगी ने की जनसभा, सपा पर जमकर बोला हमला

CM Yogi held a public meeting in Hardoi, attacked the SP fiercely

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान का आज आखिरी दिन है। इसी के तहत सीएम योगी ने हरदोई के बिलग्राम मल्लावां विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी आशीष सिंह आशू के समर्थन में जनसभा की। जहां सीएम योगी ने कहा कि, 5 साल में यूपी में कई बदलाव हुए हैं, शासन की योजनाएं घर-घर पहुंचीं। सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि, कोरोना वैक्सीन फ्री में लगाई गई, लेकिन विपक्ष ने इसे मोदी वैक्सीन बताकर गलत प्रचार किया।

सीएम योगी ने कहा कि, अखिलेश सरकार जब थी तो वह आतंकियों के मुकदमे या तो वापस लेती थी या वापस लेने की चेष्टा करती थी। उन्होंने कहा कि अखिलेश को जनता जनार्दन से माफी मांगनी चाहिए। जिस साइकिल पर सवार होकर आतंकी ब्लास्ट करते थे। वह अब पंचर हो चुकी है। भाजपा की सरकार आ रही है।

चौथे चरण में 23 फरवरी को मतदान होगा। इस चरण में राजधानी लखनऊ समेत 9 जिलों की 60 सीटों पर मतदान होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button