अपनी सरकार पर बरसे सिद्धू, आखिरी दो महीनों में बांटा जा रहा लॉलीपॉप

झूठ के जरिए गुमराह कर रहे सत्ता में बैठे लोग

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

चंडीगढ़। कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर अपनी ही सरकार पर बरस पड़े। उन्होंने पंजाब कैबिनेट के फैसलों पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि ऐसे खोखले वादे जिनके पीछे न तथ्य हैं और न सच्चाई, उनसे कांग्रेस पार्टी की मदद नहीं हो पाएगी अगर सत्ता में लोग झूठ के जरिए लोगों को गुमराह करने की कोशिश करते हैं तो पार्टी के साथ कोई खड़ा नहीं होगा।

उन्होंने कहा कि पंजाब का कल्याण कैसे होगा कोई नहीं बताता और न ही कोई पूछता है। पौने पांच साल लगातार जुल्म और आखिरी दो महीने में लॉलीपॉप बांटा जा रहा है लेकिन उनसे पूछो कि कहां से दोगे। सवाल बड़ा यह है कि झूठ बोलकर और 500 रुपये देकर सिर्फ सत्ता पाना मकसद है या फिर पंजाब के लोगों का कल्याण करना है। सिद्धू ने कहा कि राजनीति एक धंधा बन चुकी है। अब मिशन नहीं रही। राजनेताओं पर जो विश्वास उठ गया है उसे वापस लाना मेरा मकसद है। सिद्धू ने कहा कि मर जाऊंगा लेकिन पंजाब का हित नहीं बिकने दूंगा। पंजाब पर पांच लाख करोड़ रुपये का कर्ज है। पंजाब में 225 करोड़ रुपये का टैक्स सिर्फ अमीर आदमी देते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चन्नी के इर्द-गिर्द चाटुकार इकट्ठे हो गये हैं, जो पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह को घेरे रहते थे, जिस कारण पंजाब की अनदेखी हो रही है। हम सीएम के चारों तरफ बने इस घेरे को खत्म करना चाहते हैं। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button