दस मार्च को योगी की विदाई : स्वामी प्रसाद

खुद को अर्जुन और अखिलेश को बताया कृष्ण

लखनऊ। यूपी चुनाव में छठें चरण की वोटिंग से पहले सपा की तैयारियां जोरों पर है। इसी बीच स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस चुनाव को महाभारत बताकर खुद को अर्जुन का तो अखिलेश को कृष्ण कहा। स्वामी ने यह भी कहा कि जो लोग योगी की गुलामी कर रहे हैं, उन्हें सरकार बनने पर छठी की याद दिला दी जाएगी। स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी पर हिंदू-मुस्लिम विभाजन का आरोप लगाया। स्वामी प्रसाद मौर्य ने भारत की आजादी में अशफाक उल्ला खां और वीर अब्दुल हमीद के योगदान का जिक्र करते हुए पूछा कि क्या उन्होंने इसलिए शाहदत दी कि आप उनके बेटे-बेटियों को देश से निकालोगे। उनके साथ सौतेला व्यवहार करोंगे। स्वामी ने कहा ये राजनीति के वे भूखे भेड़िए हैं, जो अपनी राजनीतिक सत्ता के लिए हिंदू-मुस्लिम को आपस लड़वाकर भाईचारे का कत्लेआम कर हिंदू-मुस्लिम का खून खराबा और हिंदू-मुस्लिम की लाश पर सत्ता हथियाना चाहते हैं। इन भूखे भेड़िए से होशियार रहना।

इनकी कोशिश रहती है कि कोई ऐसी बात करो कि हिंदू-मुस्लिम लड़ जाए। स्वामी प्रयाद मौर्य ने समर्थकों से उन लोगों का नाम लिखकर रखने को कहा है जो सपा समर्थकों को परेशान करते हैं। मौर्य ने ऐसे अधिकारियों और लोगों को छठी का दूध याद दिलाने और पटकने की बात कही। उन्होंने कहा मुझे एक अधिकारी ने गोरखपुर से बाताया कि मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से मीटिंग की और कहा कि जहां मुस्लिम समाज है वहां ऐसा दबाव डालो को वोट ना पड़ पाए। सपा के कार्यकर्ताओं योगी की विदाई तय है, आप केवल उस अधिकारी का नाम नोट करना, या ऐसे गुंडे-मवाली का नाम याद रखना जो हमारे कार्यकर्ता को परेशान करता है, सरकार बनेगी तो छठी का दूध याद दिला दिया जाएगा। ऐसे लोगों का नाम जरूर लिखकर रखना, सरकार बनने के बाद सबसे पहले योगी की गुलामी करने वालों को ऐसा पानी पिला-पिलाकर पटकूंगा कि उनकी शेखी निकल जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button