भाजपा सांसद से मांगी 10 लाख की रंगदारी, न देने पर बेटे समेत सांसद को जान से मारने की धमकी

आशियाना थाने में एफआईआर
पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुुटी

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। भदोही से भाजपा सांसद डॉक्टर रमेशचंद्र बिंद से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। सांसद से 10 लाख की रंगदारी फोन पर मांगी गई। इतना ही नहीं, फोन करने वाले ने रुपए न देने पर बेटे समेत सांसद को जान से मारने की धमकी दी है। सांसद ने इस मामले में आशियाना थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुुटी हैं। भदोही से भाजपा के सांसद डॉ. रमेश चंद बिंद का आवास आशियाना थानाक्षेत्र के सेक्टर-के में खजाना मार्केट के पास है। सांसद डॉ. रमेश केंद्र सरकार के सदस्य पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस संबंधी स्थायी समिति व परामर्शदात्री समिति, ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज के सदस्य हैं। सांसद के मुताबिक, वह 5 नवंबर को अपने आवास पर थे। इसी बीच उनके मोबाइल पर 7028296217 से कॉल आई। कॉल रिसीव होते ही कॉल करने वाले ने गालियां व अभद्र शब्दों का प्रयोग शुरू कर दिया। इसके बाद उसने सांसद को धमकी देते हुए 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी। विरोध करने पर सांसद को बुरा अंजाम भुगतने को कहा।
रंगदारी मांगने वाले की तलाश में जुटी आशियाना पुलिस
सांसद के मुताबिक कॉल करने वाले ने 5 नवंबर की रात को 8:30 बजे के बाद लगातार कई बार कॉल किया। लगातार घंटी बज रही थी। इसी कारण उन्होंने रिसीव किया। कॉल करने वाले ने धमकी दी कि अगर रकम नहीं मिली तो सांसद व उनके बेटे को अगवा कर हत्या कर दी जाएगी। इसके बाद कॉल कट गई। शनिवार को आशियाना पुलिस ने सांसद की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस इस मामले में सर्विलांस सेल की मदद से कॉल करने वाले की कुंडली खंगालने में जुटी है। वहीं इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक आशियाना केशव कुमार तिवारी ने कहा कि मामले में जांच जारी है। जल्द ही रंगदारी मांगने वाले को पकड़ लिया जाएगा।

20 नवंबर से होंगी यूपी बोर्ड की छमाही परीक्षाएं

ऑनलाइन-ऑफलाइन मोड में होंगे एग्जाम, परीक्षाएं दिसंबर मध्य तक चलेंगी

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। कोरोना काल की चुनौतियों का सामना करते हुए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने भी छमाही परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी हैं। अभी तक किए गए होमवर्क को देखते हुए विभाग के अधिकारियों ने 20 नवंबर से छमाही परीक्षाएं शुरू कराए जाने का दावा किया है। परीक्षाएं ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों में कराई जानी है। ऐसे में इस बार बीते वर्षों की तुलना में पहले ही परीक्षाएं शुरू कराई जा रही हैं। परीक्षाएं दिसंबर मध्य तक चलेंगी। राजधानी में कक्षा 9 से कक्षा 12 तक करीब 600 से अधिक माध्यमिक स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की संख्या करीब दो लाख से अधिक है। जिले स्तर के अधिकारियों का कहना है कि बच्चों की कक्षाएं अभी ऑनलाइन संचालित की जा रही हैं। समय से आधा कोर्स पूरा हो जाए और उसकी परीक्षाएं हो जाए इस बात पर अभी फोकस किया जा रहा है। इसी मकसद से दीपावली के बाद 20 नवंबर से छमाही परीक्षाएं शुरू कराए जाने की तैयारी पूरी कर ली गई है।
अभिभावकों पर छोड़े गए दोनों विकल्प
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि कक्षा 9 से कक्षा 12 तक की छमाही परीक्षाएं ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों में कराए जाने की व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं। अभिभावक यदि स्कूल भेजकर अपने बच्चों को परीक्षा में शामिल कराना चाहते हैं या फिर घर से ही परीक्षा दिलाए जाने के पक्ष में है तो इस संबंध में स्कूल को अवगत करा दें। स्कूल की ओर से किसी तरह की कोई बाध्यता नहीं रहेगी।

एलयू के 194 मेधावियों को नहीं मिलेगा पदक

स्थापना दिवस समारोह के बाद होंगे सम्मानित

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। विश्वविद्यालय के 194 मेधावियों को स्थापना दिवस के बाद मेडल से नवाजा जाएगा। 15 प्रमुख मेधावियों को 21 नवंबर को होने वाले दीक्षा समारोह में मेडल दिए जा रहे हैं। मगर 194 प्रायोजित मेडल विभाग स्तर पर लविवि देगा। ये कार्यक्रम अगले पूरे साल में आयोजित किए जाते रहेंगे, जिसमें विभागों में मेधावी सम्मानित किए जाएंगे। बहुत जल्द ही इन सभी 194 मेधावियों की सूची लविवि की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी। जिससे वे अपना नाम आसानी से देख सकेंगे। लविवि के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने बताया कि इस बार कोरोना की वजह से दीक्षा समारोह को बहुत संक्षिप्त करना पड़ा है। इसके चलते हमको ये बदलाव करने पड़े हैं। इस वजह विश्वविद्यालय के प्रमुख 15 मेडल ही दिए जाएंगे। मगर बाकी 194 मेधावियों को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। वे भी मेडल प्राप्त कर सकेंगे। मगर इसमें थोड़ा समय लगेगा। हमारे शताब्दी वर्ष के समारोह पूरे साल चलते रहेंगे इसलिए विभागों में कायक्रम करा कर के मेधावियों को सम्मानित किया जाता रहेगा।

इस बार धनतेरस के दिन मनेगी हनुमान जयंती

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। इस बार हनुमानजी की जयंती धनतेरस के दिन मनाई जाएगी। छोटी दिवाली के एक दिन पहले होने वाली धनतेरस का मान इस बार 13 नवंबर को छोटी दीपावली के दिन होगा। कार्तिक मास की त्रयोदशी को 12 नवंबर को रात्र 9:30 बजे से शुरू होगी और 13 नवंबर को शाम छह बजे तक रहेगी। इसी दिन छोटी दीपावली व नरक चतुर्दशी मनाई जाएगी। आचार्य एसएस नागपाल ने बताया कि कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी हनुमान जी का जन्म मेष लग्न स्वाति नक्षत्र में मंगलवार को हुआ था, जिसे श्री हनुमान जयंती के रूप में मनाते है। इस वर्ष हनुमान जयंती 13 नवंबर को मनाई जाएगी। इसी दिन धनतेरस होगी, जिसमें धातु खरीदकर समृद्धि की कामना की जाती है। भगवान धनवंतरि की पूजा होती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button